खाचरियावास के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, प्रताप बोले राहुल लेंगे बदला

0
206
खाचरियावास
खाचरियावास
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर । गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के कई ठिकानों पर आज ईडी  की टीम ने एक साथ सवेरे उनके  सिविल लाइंस स्थित आवास पर कार्रवाई की। जिस समय ईडी ने रेड मारी पूर्व मंत्री खाचरियावास अपने निजी आवास पर ही थे। गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास पर सरकार के दौरान भी ईडी ने छापेमारी की थी. तब भी ईडी की टीम को कुछ नहीं मिला था।  ईडी की कार्रवाई को प्रताप सिंह ने गलत बताया । प्रताप सिंह ने कहा की वे जबसे बीजेपी की सरकार बनी है लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर बने हुए है। इसलिए उन्हें डराने के  लिए उन पर ये कारेवाई की गई है। लेकिन वे डरने वाले नहीं है। वे और उनका परिवार ईडी के अधिकारियों को सहयोग कर रहा है। ईडी अपना काम कर रही है और वे अपना काम कर रहे हैं। लेकिन जाहिर सी बात है की ईडी की कार्रवाई बीजेपी नेताओं के ईशारे पर की गई है। जो गलत है।  कर रहे हैं। विरोधी पार्टियों के नेताओं को डराने धमकाने की यह अच्छी प्रैक्टिस नहीं है। मेरे यहां किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है लेकिन ईडी  के  सर्च अभियान चलाने से पहले मुझे किसी तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया है जो सरासर गलत है।  सीधे जाकर उन्होंने  कार्यवाही की है जो सरासर  गलत है।  हालांकि माना जा रहा है कि ईडी  ने प्रताप सिंह खाचरियावास  के एक कॉरपोरेट हाउस और कॉरपोरेट काम से जुड़े दस्तावेज खंगाले है। जैसे ही ईडी की रेड की प्रताप सिंह के समर्थकों को जानकारी मिली बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गए और ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे।

बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलने की सजा

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की वे जयपुर शहर अध्यक्ष और पूर्व मंत्री है जब केंद्र या राज्य सरकार की कोई भी गलत नीतियां आती है या कोई नया कानून बनाते हैं या जनविरोधी कोई निर्णय करते हैं तो हम उसका पुरजोर विरोध करते हैं। इसलिए बीजेपी नेताओं की शह पर डराने के लिए ईडी  की  रेड मारी गई है जो गलत है।                    राहुल सत्ता में आएंगे तब हम भी ऐसा ही करेंगे

प्रताप सिंह ने कहा की जब हमारी सरकार बनेगी तो राहुल गांधी भी बीजेपी नेताओं के साथ ऐसा ही करेंगे। प्रताप सिंह ने कहा की सरकार में बैठे लोग ये सोच सरहे है की जैसे सत्ता से कभी हटेंगे ही नहीं।
ईडी की रेड जारी

खबर लिखे जाने तक ईडी की कार्रवाई जारी थी। ईडी के अधिकारी दस्तावेज खंगालने में जुटे है जिससे प्रताप सिंह खाचरियावास  पर कार्रवाई की जा सके। वहीं प्रताप सिंह का कहना है की वे गलत नहीं है बस उन्हें डराने के लिए ये रेड है। जिसका वे सामना कर रहे हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here