गायत्री परिवार निकालेगा राष्ट्र जागरण व दिव्य ज्योति कलश चेतना रथयात्रा

0
65
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

रथ-यात्रा के दौरान होंगें पंच कुंडीय यज्ञ, घर-घर देव स्थापना, औषधियुक्त पौधारोपण, दीप-यज्ञ, अखंड जप और निःशुल्क संस्कार 

बीकानेर से विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की जिला शाखा गायत्री शक्तिपीठ पुरानी गिन्नानी बीकानेर में जिला समन्वयक मुकेश व्यास की अध्यक्षता एवं प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा के सान्निध्य में मीटिंग आयोजित की गई। गायत्री परिवार ट्रस्टी व मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की जिला शाखा बीकानेर द्वारा राष्ट्र जागरण व दिव्य ज्योति कलश चेतना रथयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया जो बीकानेर जिले की सभी तहसीलों में घर-घर जाकर राष्ट्रीय चेतना के जागरण का काम करेगी।

शिवनरेश सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्र जागरण दिव्य ज्योति कलश चेतना रथयात्रा चुरु जिले से 01 सितंबर को बीकानेर के श्रीडुंगरगढ तहसील में प्रवेश करेगी तथा 31 अक्टुबर तक दो महीने तक बीकानेर जिले के सभी तहसीलों के गांव-गांव ढ़ाणी-ढ़ाणी पर जाकर राष्ट्र जागरण का काम करेगी।

यज्ञाचार्य जगजीत सिंह ने बताया कि रथ-यात्रा के सफल आयोजन के लिए तहसीलवार संयोजक बनाये गये जिसमें श्रीडुंगरगढ तहसील यात्रा संयोजक पवन कुमार ओझा, नोखा-पांचु तहसील यात्रा संयोजक करनीदान चौधरी, श्रोकोलायत-बज्जु तहसील यात्रा संयोजक ईंजीनियर अमरसिंह वर्मा व सहयोगी रामलाल बामनियां, पुगल-खाजुवाला तहसील यात्रा संयोजक शिव कुमार शर्मा व सहयोगी अतुल तिवाड़ी, लूनकरनसर तहसील यात्रा संयोजक राधेश्याम नामा व सहयोगी राजकुमार गोगिया, बीकानेर तहसील यात्रा संयोजक रामकुमार चौहान तथा बीकानेर महानगर यात्रा संयोजक देवेन्द्र शोभा सारस्वत को बनाया गया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here