भरतपुर
भरतपुर बार एसोसिएशन समिति ने बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में न्यायालयों के बहिष्कार की घोषणा कर दी। समिति के अध्यक्ष रूपेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि बार की साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक जिला एवं सैशन न्यायाधीश केशव कौशिक, मोटर दुर्घटना वाद प्राधिकरण की पीठासीन अधिकारी सीमा जुनैजा, सिविल न्यायालय की पीठासीन अधिकारी कमला वायला एवं एसडीएम कोर्ट के अधिकारी राजीव शर्मा का स्थानांतरण नहीं हो जाता, तब तक अधिवक्ता इन न्यायालयों में उपस्थित नहीं होंगे।
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के बाहर गेट नंबर 2 पर शांतिपूर्ण धरना शुरू किया। यह धरना हर दिन न्यायालय खुलने से लेकर बंद होने तक जारी रहेगा।
धरने में ताराचंद शर्मा, गोविन्दसिंह डागुर, कृष्ण कुमार सिंघल, हेमराज शर्मा, भगवतसिंह हथैनी, उत्तम शर्मा, यतेन्द्र शर्मा, पुष्पेन्द्र तिवारी समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। धरने का संचालन महासचिव हरकेश सिंह एडवोकेट ने किया।