Home latest नाथ योगी समाज ने गुरु गोरखनाथ बोर्ड के गठन की मांग उठाई

नाथ योगी समाज ने गुरु गोरखनाथ बोर्ड के गठन की मांग उठाई

0

जयपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ राजनीतिक सामाजिक हलचल बढ़ गई है। ब्राह्मण, जाट, यादव और माली समाज के बाद नाथ योगी समाज ने भी जयपुर मैं विशाल सम्मेलन कर सत्ता में भागीदारी की मांग की।

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित नाथ महासंगम कार्यक्रम में राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र ,हरियाणा, पंजाब, कोलकाता से बड़ी संख्या में नाथ समाज के लोगों ने भाग लिया । साथ ही नाथ समाज के संत महंतों ने महासंघ में आए लोगों से आह्वान किया अब समाज को जागरूक होना होगा। सरकार नाथ समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा टिकट देगी उसी को नाथ समाज वोट देगा ।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2023/04/VID-20230416-WA0062.mp4

इसके साथ में महासंगम में नाथ समाज ने राजस्थान सरकार से गुरु गोरखनाथ बोर्ड का गठन करने की मांग की है और बोर्ड का गठन नहीं करने पर सरकार को सबक सिखाने का आह्वान किया है । महासंगम अलवर के सांसद नाथ संप्रदाय के संत बाबा बालकनाथ, जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर भजन गायक संत प्रकाश दास जी सहित दर्जनों अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने संबोधित कर समाज की बात रखी। नाथ समाज का राजधानी जयपुर में इस तरह का पहला महासंगम आयोजित किया गया । जिसके लिए समाज के युवा वर्ग की खासी भूमिका रही और पहली बार में ही नाथ समुदाय ने अपनी ताकत का एहसास कराया ।आने वाले विधानसभा चुनाव में भी उन्हीं लोगों को वोट देगा जिन्हें राजनीतिक दल टिकट देगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version