लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। दीपोत्सव का महापर्व दीपावली सबके लिए एक ख़ास सन्देश लेकर आता है की कैसे अपने जीवन के अन्धकार को, दुःख को प्रकाश की और ले जाया जाए| दीपोत्सव जनमानस के जीवन में सकारात्मकता की रौशनी लेकर आता है, जयपुर की जनता भी वर्ष के इस महापर्व के लिए विशेष उत्साहित है, आज दिवाली है और आज के दिन राजधानी का हर कोना प्रकाश से रोशन हो रहा है। जनमानस का ह्रदय प्रफुल्लित होगा| इस विशेष महापर्व में श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर जगतपुरा में 2 नवम्बर को शाम को 6 बजे से गोवर्धन पूजा का विशेष आयोजन किया जाएगा। जिसमें मानसी गंगा, राधा-श्याम कुंड, कुसुम सरोवर और नारद कुंड जैसे तीर्थस्थलों के प्रतीक बनाए जा रहे हैं। मुख्य आकर्षण 21 फीट ऊंचा गोवर्धन पर्वत होगा, जिसे भारत की पवित्र नदियों और तीर्थों के जल और गाय के गोबर से निर्मित किया जाएगा। श्री श्री कृष्ण बलराम का विशेष अलंकार रहेगा जिसमे वे अनाज की पौशाक धारण करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ । वे गोवर्धन पर्वत की पूजा और गौ माता की अर्चना करेंगे तथा प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए विशेष प्रार्थना करेंगे। साथ ही वे दीपोत्सव कार्यक्रम में भगवान को दीपदान अर्पित करेंगे। गोवर्धन पूजा महायोजन में 20,000 से अधिक भक्तों के शामिल होने की संभावना है और अन्नकूट प्रसादी में 10,000 से अधिक श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे।