राजगढ़ धाम पर हुई घट-स्थापना

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

शारदीय नवरात्रा मेला महोत्सव हुआ प्रारम्भ

अजमेर/ नसीराबाद ।( जितेंद्र बालोत )। राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर प्रातःकाल मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने अपने परिवार के साथ चक्की वाले बाबा मुख्य मंदिर पर पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् प्राचीन तेजाजी महाराज के मंदिर पर पूजा व आरती की व माता कालिका एवं बाबा भैरवनाथ की पूजा अर्चना कर सभी देवी-देवताओं की उपस्थिति में पूरे विधि-विधान के साथ अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर घटस्थापना की। यह अखण्ड ज्योति एकम् से प्रारम्भ होती है जिसका समापन दशमीं को होगा। देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालु पूरे शारदीय नवरात्राओं के दस दिन भैरव धाम पर आकर बाबा भैरव, माँ काली व अखण्ड ज्योति के विशेष दर्शन करते हैं। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया यह महोत्सव 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक चलेगा इसके अंतर्गत 09 अक्टूबर को बाबा भैरवनाथ का विशाल छठ मेला पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास से भरेगा। इस लख्खी छठ मेले को लेकर मन्दिर कमेटी व भैरव भक्त मण्डल की और से तैयारियाँ प्रारम्भ हो चुकी है। पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस जाप्ता लगाया गया है, चिकित्सा विभाग की और से भी अस्थाई डिस्पेन्सरी नवरात्रा के 9 दिनों तक चिकित्सा टीम मय आवश्यक दवाओं व एम्बूलेन्स की भी तैनात की गई है। घटस्थापना के समय व्यवस्थापक ओमप्रकाश सैन, रमेश सेन, अविनाश सैन, राहुल सैन, मुकेश सेन, मिलन, भव्य, वैदान्त, बुलबुल, मिताली, वंशिका, आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here