लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
इस्लामाबाद ।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ में रात करीब 11:30 बजे एक बार फिर से कहा की भारत ने पाकिस्तान पर पहले हमला किया है । शाहबाज ने कहा कि भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा ।पिछली रात पूरी दुनिया ने देखा होगा कि हमारी सेना ने अपने से कई गुना ताकतवर दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया । शहबाज ने 30 मिनट की प्रेस वार्ता में एक बार भी सीज फायर का जिक्र नहीं किया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने में अमेरिका की भूमिका के बारे में भी एक शब्द नहीं कहा।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयानों से लगता कि पाकिस्तान सीज फायर के मूड में कतई नहीं है और इसे भारतीय सेना को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। पाकिस्तान कभी भी पलटवार कर सकता है और वह अपनी दुगनी ताकत के साथ भारत पर अटैक करने की तैयारी में है।
पीएम ने धमकी दी है जंग को अंजाम तक पहुंचाएंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा कि हम इस जंग को अंजाम तक पहुंचा कर दम लेंगे। पाकिस्तान की इज्जत के लिए फौजी और अवाम दोनों काबिल है । हम लश्कर बनाकर दुश्मन का मुकाबला करेंगे और दुश्मन को शिकस्त देंगे ।हम आपके जज्बे को सलाम पेश करते हैं क्योंकि आप सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं।
भारत 100 फैसला करले पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं
पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने कहा की भारत सो एक तरफा फैसला कर ले मगर उसे हकीकत नहीं बदलेगी। दहशतगर्दी से सबसे ज्यादा परेशान मुल्क पाकिस्तान है । हमने दहशतगर्दी के खिलाफ जंग में 90000 लोगों को गंवाया है, 152 अरब डॉलर का नुकसान बर्दाश्त किया है।