जयपुर। अब एसीबी मुख्यालय ने जारी नया फरमान जारी कर दिया। एसीबी जिस भी भ्रष्ट अधिकारी -कर्मचारी पर कार्रवाई करेगा उसका फोटो और उसकी पहचान सार्वजनिक पूर्व की भांति ही की जा सकेगी। एसीबी के कार्यवाहक डीजीपी हेमंत प्रियदर्शी ने नया आदेश जारी कर रहा है कि एसीबी भ्रष्ट अधिकारी , कर्मचारी की कार्रवाई के दौरान की फोटो और पहचान जारी कर सकेंगे। दो दिन पूर्व प्रियदर्शी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए भ्रष्टाचारियों की फोटो और पहचान तब तक सार्वजनिक करने से रोक लगाई थी जब तक आरोपी पर कोर्ट में आरोप सिद्द नहीं हो जाता।