5 मेडिकल कॉलेजों में 525 पदों पर भर्तियों की गहलोत ने दी मंजूरी

0
- Advertisement -

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान मेडिकल सोसाइटी के अधीन संचालित भरतपुर ,भीलवाड़ा, पाली, चूरू एवं डूंगरपुर मेडिकल कॉलेजों के लिए आचार्य से जूनियर रेजिडेंट स्तर तक के 525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है । गहलोत की मंजूरी के साथ ही इन मेडिकल कॉलेजों में 5 ,वें बैच के साथ ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी प्रारंभ हो सकेंगे और नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों के अनुसार कॉलेजों का संचालन संभव हो सकेगा। प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में आचार्य के 5, सह आचार्य के 21, सहायक आचार्य के 35, वरिष्ठ प्रदर्शक के10, सीनियर रेजिडेंट के 13 और जूनियर रेजिडेंट के 30 पद सृजित किए जाएंगे ।इस प्रकार हर कॉलेज में 105 नवीन पदो को सृजित करने को मंजूरी दी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here