लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राकेश शर्मा की रिपोर्ट
पादूकलां। समीपवर्तीग्राम पंचायत नथावड़ा के ग्राम बेड़ास कलां के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्कूल की बिल्डिंग 26 जून 2025 को गिर गई। हादसे के वक्त गर्मियों की छुट्टियां चल रही थीं। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। स्कूल की यह इमारत 1972 में बनी थी। तभी से यहीं पढ़ाई हो रही थी। अब बच्चे नीम के पेड़ के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं। बारिश हो या तेज धूप, खुले में बैठकर पढ़ना पड़ रहा है।स्कूल पूरी तरह जर्जर हो चुका था। प्रधानाध्यापक कई बार उच्च अधिकारियों को जानकारी दे चुके थे। लिखित में भी सूचना दी गई थी। इसके बावजूद अब तक मरम्मत के लिए कोई फंड नहीं मिला।
25 बच्चों का नामांकन बैठने की व्यवस्था नहीं
स्कूल परिसर में बैठने की भी व्यवस्था नहीं है।विद्यालय में लगभग 25 से 30 बच्चों का नामांकन है। इनमें 4 से 10 वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं। गांव में एक ही स्कूल है। इसी कारण परिजन बच्चों को यहीं भेजने को मजबूर हैं। बच्चे टूटी बिल्डिंग और खुले मैदान में जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं।करीब 2 वर्ष पहले विधायक कोटे से 10 लाख रुपए की लागत से एक हॉल बनना था। लेकिन ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण निर्माण पूरा नहीं हो पाया। यदि समय पर हॉल बन जाता तो आज बच्चों को पेड़ के नीचे नहीं बैठना पड़ता। शनिवार को ग्राम पंचायत नथावड़ा में शिविर के दौरान यह मुद्दा उठा। डेगाना विधायक अजय सिंह किलक को जानकारी दी गई।
भ्रष्टाचार इतना 1 साल पहले बना होल भी ध्वस्त
इसके बाद विधायक, डेगाना तहसीलदार सतीश राव, विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।विद्यालय स्टाफ ने बताया कि करीब 1 वर्ष पहले भी एक हॉल का निर्माण कराया गया था। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण वह हॉल केवल 1 वर्ष ही टिक पाया। घटिया सामग्री के कारण वह भी गिर गया। तहसीलदार सतीश राव ने कहा कि उन्होंने मौके का मुआयना किया है। रिपोर्ट बनाकर आगे भेज दी गई है। जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत नथावड़ा में यह मामला सामने आया। बारिश के दौरान भवन गिरने की सूचना मिलने पर निरीक्षण किया गया। विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित में जानकारी दी गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।कार्यवाहक सीबीओ भेरूंदा सुरेंद्र सिंह जोधा ने जेएन को भेजकर मौका मुआयना करवाया। परिसर में नवीन भवन और रिपेयरिंग के लिए लिखा गया है। प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चे बिल्डिंग के पास न बैठें। ताकि कोई हादसा न हो।समग्र शिक्षा अभियान के एईएन रामनिवास बिश्नोई ने भी जानकारी दी कि बाकी का हिस्सा गिरने की आशंका को देखते हुए विभाग को अवगत करा दिया गया है। बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखखाड़ा शिविर पहुंचे तब ग्रामीणों ने डेगाना विधायक किलक को अवगत कराया बेड़ास कलां राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन गिरने के बारे में अवगत कराया।
तब घटना की सूचना मिलते हैं विधायक किलक घटनास्थल विद्यालय परिसर में पहुंचकर मौका मोहियाना किया। उच्च अधिकारियों का अवगत कराया। साथ में डेगाना तहसीलदार सतीश राव नथावड़ा सरपंच रामदेव लोमरोड विद्यालय के अध्यापक व ग्रामीण मौजूद रहे। फोटो कैप्शन बेड़ास कलां के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डेगाना विधायक किलक विद्यालय में भवन गिरा मौका मुहाना करते हुए