सुजानगंगा नहर में सिविलि डिफैंस और पुलिस टीम 4 घंटे से नहर में गिरे युवक की तलाश
जितेंद्र सुजान गंगा नहर में कूद गया है, क्योंकि उसकी बाइक और कपड़े नहर के किनारे मिले हैं।
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
भरतपुर । शहर में सुजान गंगा नहर में सिविल डिफेंस और पुलिस टीम पिछले 4 घंटे से एक नहर में गिरे युवक की तलाश कर रहीं हैं। युवक के परिजनों को अंदेशा है कि जितेंद्र सुजान गंगा नहर में कूद गया है, क्योंकि उसकी बाइक और कपड़े नहर के किनारे मिले हैं साथ ही जितेंद्र ने अपनी महिला दोस्त को कल वीडियो कॉल करके आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी थी। प्राप्त जानकारी अनुसार जितेंद्र 28 साल निवासी नारौली थाना रुदावल की मासी दीपा ने बताया कि कल वह घर से यह कहकर निकला था कि मैं बाइक की चाबी बनवाने के लिए भरतपुर जा रहा हूं। कल दोपहर 2 बजे किसी लड़की से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था तथा वीडियो कॉल में मंशा देवी का मंदिर और सुजान गंगा नहर दिखाई। लड़की ने जितेंद्र से कहा था कि पानी की तरफ मत जाओ आप पानी में गिर जाओगे, तो जितेंद्र ने अपनी दोस्त से कहा कि अच्छा है मर जाऊंगा तो, क्या होगा उससे, कुछ देर बाद उसका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर आने लगा। लड़की ने जितेंद्र के दोस्त को फोन करके घटना के बारे में बताया जिस पर आज जितेंद्र को ढूंढते हुए परिजन मंशा देवी मंदिर पहुंचे, जहां उसकी बाइक मिली, जिसमें चाबी लगी हुई थी साथ ही सुजान गंगा नहर के किनारे उसके कपड़े भी रखे हुए मिले, जिसके बाद जितेंद्र के परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।