दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान को बनाया निशाना किया 15-16 लाख का माल साफ

0
280
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

लाखो के जेवरात सहित लाखो की नगदी पर हाथ साफ

रिपोर्टर- मनीष पारीक

नावां सिटी। शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े बियानी पेट्रोल पंप के पास मालियों की ढाणी वार्ड नम्बर 3 में मुख्य सड़क मार्ग पर एक मकान पर चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 15-16 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना दिन के करीब 3 से 4 बजे की होना बताया जा रहा है ।  घटना के समय घर के लोग मजदूरी करने गए हुए थे । मकान मालिक सूरजमल माली मजदूरी से 5:30 बजे शाम को घर पहुचा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था व सोने चांदी के जेवरात के बॉक्स खाली पलंग पर पड़े थे जिन्हें देख कर मकान मालिक के होश फाख्ता हो गए। जब सूरजमल की पत्नी मजदूरी करके घर लौटी ओर घर का माजरा देखा तो व बेसुध होकर गिर गई जिसे लोगो ने संभाला। चोरी की घटना की सूचना नावा पुलिस को दी गई जिस पर कुचामन सीओ अरविंद विश्नोई नावा पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुच घटना के साक्ष्य जुटाए व पीड़ित परिजनों से जानकारी ली। पीडित प्रेम देवी पत्नी सूरजमल माली ने बताया कि घर मे रखे करीब 9 से 10 तोले के  सोने का रखड़ी सेट,हार सेट,मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, व ढेड़ किलो चांदी के आभूषण व तीन डिब्बो में रखे करीब 5 लाख 60 हजार रुपये नगदी चोरी होने बताया है। दिनदहाड़े चोरी होना पुलिस की नफरी व कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता नजर आ रहा है। आरोपी इतने बेखोफ थे कि उन्हें सड़क मार्ग पर किसी तरह का कोई भय नही था और उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । उपस्थित लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना को पुलिस के लिए शर्मनाक बताया है। सीओ अरविंद विश्नोई ने कड़ी कार्यवाही करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए व जल्द ही कार्यवाही कर मामले का खुलासा करने का पीड़ित परिवार को आस्वाशन दिया है। पीड़ित सुरजमल माली द्वारा थाने में चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस जांच में जुटी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here