Home crime अवैध देशी शराब के 52 पव्वा जब्त कर एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध देशी शराब के 52 पव्वा जब्त कर एक आरोपी गिरफ्तार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर हिण्डौन की कार्यवाही

हिन्डौन सिटी। (नवीन शर्मा)। करौली पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में व सत्येन्द्र पाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिण्डौन के निकटतम सुपरविजन व गिरधर सिंह चौहान पुलिस उप अधीक्षक हिण्डौन सिटी के निर्देशन में सदर थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।

सदर थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा ओमप्रकाश शर्मा हैड कांस्टेबल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना किया गया टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गाँव जोगी का पुरा झारेडा से अभियुक्त वीर सिंह पुत्र बनैसिह जाति जाटव उम्र 31 साल निवासी झारेडा के कब्जे से अवैध देशी शराब के कुल 52 पव्वे जब्त कर गिरफतार किया गया

Previous articleमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अभिनव पहल
Next articleअशोक कुमार सैनी मीडिया प्रभारी नियुक्त
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version