लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
करौली के हिन्डौन सिटी से बड़ी खबर
नवीन शर्मा की रिपोर्ट
हिंडौन सिटी में स्विफ्ट डिजायर कार व ट्रक में आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत,
स्विफ्ट कार में सवार बाबूलाल, पुत्रवधु रोशना और पौत्र रियांश ने मौके पर ही तोड़ा दम,
15 माह के रियांश का जयपुर से उपचार कराकर लौट रहे थे मां और दादा,
मृतक हिन्डौन के तिघरिया गांव निवासी हैं,
सूचना मिलते ही मौके पर नई मंडी थाना प्रभारी कुलदीप चारण व महू चौकी से हैड कांस्टेबल जीतू मय जाप्ता पहुँचे।
पुलिस ने तीनों शवों को रखवाया हिन्डौन जिला अस्पताल की मोर्चरी में,
घटना हिन्डौन सिटी के महवा मार्ग पर देवलेन मोड़ की है।
मृतकों में बाबूलाल पुत्र दुर्गाराम जाति गुर्जर उम्र 73 साल निवासी तिघरिया,
रोशना कुमारी पत्नी मान सिंह जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी तिघरिया, रियांश पुत्र मान सिंह उम्र 15 महीना निवासी तिघरिया है।