एसके माइंस में हुए हादसे में 2 श्रमिकों की मौत, सांसद में जताया खेद - लोक टुडे न्यूज़

सांसद और विधायक ने रेलमगरा स्थित खदान में दो श्रमिकों की मृत्यु पर व्यक्त की संवेदनाएं

लक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजसमंद। गौतम शर्मा नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के रेलमगरा स्थित एक खदान में दो श्रमिकों की मृत्यु की दुखद घटना पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ एवं विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

उन्होंने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों और हिंदुस्तान जिंक के अधिकारियों से पूरी स्थिति की जानकारी ली। साथ ही, शोकाकुल परिवारों को अधिकतम सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।

यह था मामला
राजसमंद जिले के रेलमगरा इलाके में स्थित हिंदुस्तान जिंक की सिंंदेसर खुर्द माइंस में गुरुवार प्रातः हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। देर शाम तक परिजनों और जिंक प्रबंधन के बीच मुआवजे पर सहमति बनने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया।
इस दौरान सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और स्थानीय विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ भी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों और जिंक प्रबंधक से मृतकों के परिजनों के लिए सहायता प्रदान करने के लिए संपर्क में रहे। बाद समझौते के अनुसार जिंक कंपनी के नियम अनुसार आर्थिक सहायता और मृतकों के एक आश्रित को नौकरी देने पर सहमति बनी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.