मंत्री यादव की जनसुनवाई में पहुंचे 80 परिवादी, अधिकारियों को दिए निर्भय होकर काम करने के निर्देश - लोक टुडे न्यूज़

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भिवाड़ी । (राजेश शर्मा ) केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता मे गुरुवार को रिको रेस्ट हाउस मे जिला स्तरीय अधिकारियो की समीक्षा बैठक हुई। बैठक मे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने के बी आई एन आर इलेक्ट्रॉनिक मेनूफेक्चरिंग क्लस्टर , फूड पार्क तिज़ारा , एम एस एम ई टेक्नोलॉजी सेंटर, सी ई टी पी अपग्रेडेश्चन एवं 34 एम एल डी एस टी पी सहित कई महत्वपूर्ण कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध मे अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि के बी आई एन आर प्रोजेक्ट पुरा होने पर लगभग 40 हज़ए करोड़ रुपये का निवेश संभावित है। साथ ही भिवाड़ी जल प्रदूषण पर किये गये कार्य पर जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए सभी अधिकारियो को आमजन के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाये धरातल पर पहुंच सके। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बाबा मोहन राम स्थित 100 हेक्टयर् जमीन पर 50-50
हेक्टयर् के दो स्लॉट बाबा मोहनराम ए और बाबा मोहनराम बी को ब्लॉक् मे वर्गीकृत करते हुए भिवाड़ी स्थित सोसायटी, एन जी ओ संस्थाओं आसपास के गाँव, एन सी सी,एन एस एस को आवंटित करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा शुरु किये गये एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत बड़े स्तर पर पौधा रोपण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपनी माँ के प्रति व्यक्त करने के लिए एक पेड़ माँ के नाम अभियान से बड़ा कोई अभियान नही है। मंत्री ने बताया कि कहरानी मे भी सघन वृक्षारोपण कर बायोडायवर्ट सिटी पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने जन सहभागिता द्वारा भिवाड़ी स्थित सोसायटी पार्क के रखरखाव एवं विकास के लिए बीड़ा सी ई ओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। केंद्रीय वन मंत्री भिवाड़ी क्षेत्र मे आधुनिक खेल स्टेडियम बनाने के लिए वर्तमान स्टेडियम मे सुबिधाओ का विस्तार करने के लिए एक्सटेंशन करते हुए दोबारा से प्रस्ताव तैयार कर भेजनें के निर्देश दिये। साथ ही ऑडिटरियम निर्माण के लिए भी प्रस्ताव भेजनें की बात कही गई। टेक्नोलॉजी सेंटर मे चलाये जा रहे कोर्सो का प्रचार प्रसार करने के लिए जिले के सभी स्कूल प्रिंसिपलों की बैठक आयोजित कर जागरूक करने के निर्देश दिये। ताकि स्थानीय युवाओ मे स्कील डेवलपमेंट कर रोजगार दिलाया जा सके। उन्होंने पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी को मटिला चौकी को थाने मे क्रमोन्नत किये जाने के लिए प्रस्ताव भेजनें के लिए निर्देश दिये।

उन्होंने भारत नेट,पीएम वाणी,पीएम कौशल विकास योजना की जानकारी लेते हुए सभी योजनाओ की वास्तविक प्रगति प्रयास पोर्टल पर सिकरोनाइज़ करने के निर्देश दिये। साथ ही जल जीवन मिशन योजना की तरफ विशेष ध्यान देते हुए योजना को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने की बात कही। बैठक से पूर्व केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता मे सांसद सुविधा केंद्र मे जनसुनवाई का भी आयोजन किया। जनसुनवाई के दौरान 80 परिवादियों ने अपनी समस्या बताई। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सभी समस्या सुन समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनसुनवाई मे सड़क निर्माण, अतिक्रमण,स्थगन आदेश की पालना,वार्ड मे स्ट्रीट लाईट जैसी शिकायते आई। उन्होंने शिकायतो पर तत्परता से कार्य करते हुए शिकायतो को निस्तारित कर परिवादी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। बैठक मे जिला प्रमुख बलबीर छील्लर, खैरथल जिला कलेक्टर डॉक्टर अर्तिका शुक्ला,खैरथल एसपी मनीष कुमार चौधरी,भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रीय, डी एफ ओ राजेंद्र हुड़ा, भिवाड़ी एडीएम अश्वनी के पंवार, टपुकड़ा एसडीएम सत्यनारायण सुधार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.