डीग कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

0
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मेगा तिरंगा कॉन्सर्ट में आएंगे सारेगामापा के महेश मोयल और संस्कार टीवी की खुशी गोस्वामी

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

डीग। मुकेश सैनी वरिष्ठ संवाददाता जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डीग श्रुति भारद्वाज ने मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह दिनांक 15 अगस्त 2024, गुरुवार को जिला स्तर पर मनाए जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वाधीनता दिवस समारोह 2024 प्रातः 9:00 बजे से किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में मनाया जाना है।

बैठक में जिला कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने व उसकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किया जाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को समारोह स्थल पर परेड संचालन एवं मार्च पास्ट में पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड, स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस की टुकड़िया के रिहर्सल करवाने की लिए निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को विशेष रूप से अभ्यास पुलिस बैंड के साथ करवाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

आयुक्त नगर परिषद मनोज मीणा को समारोह स्थल के लिए आवश्यकता अनुसार शामियाना, वाटरप्रूफ टेंट, कुर्सियां, दरिया, मंच पर सोफे व कुर्सियों की व्यवस्था, समारोह स्थल की सफाई एवं सफेदी, फायर ब्रिगेड, चल शौचालय, वीरांगना, पत्रकार जनप्रतिनिधि एवं पुरस्कृत होने वाले व्यक्ति व अन्य गणमान्य व्यक्ति के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाकर बैठक व्यवस्था करना तथा माननीय मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश हैं‌। उन्हें समारोह स्थल पर रोशनी की व्यवस्था, सजावट, रंगोली, साउंड व्यवस्था, कूलर, पंखे, पानी स्वल्पाहार, माला, मंच फ्लेक्स बैनर, जिले के मुख्य चौराहा पर होर्डिंग लगवाने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार जुगिता देवी मीणा को जिला कलेक्टर निवास, जिला कलेक्टर कार्यालय व मुख्य समारोह में राष्ट्रगान में भाग लेने वाली छात्र-छात्राओं को लाने व ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयां सहित दो एंबुलेंस में चिकित्सा टीम, व्हीलचेयर की व्यवस्था, एंबुलेंस पर दो-तीन डॉक्टर एवं अन्य आवश्यक स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्य समारोह एवं स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची, आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूची अंतिम रूप से उपखंड अधिकारी डीग से समन्वय कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित समस्त तैयारी को सुनिश्चित करने को कहा गया। विशेषाधिकारी परिवहन विभाग अभय मुद्गल को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से समन्वय कर मुख्य समारोह में भाग लेने वाली शहीदों की वीरांगनाओं को लाने व ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

वही 14 अगस्त, को होने वाले कार्यक्रमों की भी विस्तार से चर्चा की गई। सांय 6 से 8 बजे तक विश्व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मेगा तिरंगा कॉन्सर्ट आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि 17 बार रफी अवार्ड से सम्मानित और सारेगामापा फाइनलिस्ट महेश मोयल अपनी आवाज से डीग जल महल में समा बांधेंगे। वही संस्कार टीवी की खुशी गोस्वामी अपने देशभक्ति के गीतों से सबका मन मोह लेंगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here