झांसी। जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज चिरगांव थाना प्रभारी भी चेकिंग कर रहे थे तभी तीन संदिग्ध आते हुए नजर आए । पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसके पास से एक राइफल एक अपाचे गाड़ी और उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज चिरगांव थाने में यह अपराधी से मुठभेड़ हुई , जिसके बाद इनको गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बहुत शातिर किस्म के बदमाश है और कई थानों में इसके ऊपर बहुत से मामलों में रिपोर्ट दर्ज है और इनकी तलाश की जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया
झांसी पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
- Advertisement -
- Advertisement -