: खुशखेड़ा पुलिस ने की कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार।
भिवाड़ी खुशखेरा राजेश शर्मा वरिष्ठ संवाददाता पुलिस जिला भिवाड़ी की खुशखेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार की रात को बड़ी कार्यवाही करते हुए किडनेपिंग के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही पीड़ित को दस्त्याब कर नेछवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने महज एक घंटे मे युवक को अपहरनकर्ताओ से मुक्त करा लिया। तिज़ारा डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम सूचना मिली कि पुलिस थाना नेछवा सीकर के रहने वाले परमेश्वर उम्र 25 साल पुत्र बजरंग मेघवाल का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया है।
बदमाशों की लोकेशन खुशखेड़ा थाना इलाके मे आ रही है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए सी ओ तिज़ारा शिवराज सिंह,टपुकड़ा थानाधिकारी भगवान् सहाय और खुशखेड़ा थानाधिकारी ने पुलिस टीम के साथ लोकेशन के आधार पर क्षेत्र के बनबीरपुर गाँव मे बी बी एस सी ग्रीन फील्ड कॉलोनी पहुंचे और सर्च अभियान शुरु किया। तलाशी के दौरान कॉलोनी के एक कमरे मे तीन लोग मिले। जिसमे एक युवक पुलिस को देखकर बोला कि साहब ये लोग मेरा अपहरण करके लाये है। इनके दो साथी बाहर गये हुए है। इस पर वहाँ मौजूद दोनो लोगो को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। डी एस पी शिवराज सिंह ने बताया कि यदि समय रहते पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही नही की जाती तो अपहरणकर्ता जरूर ही युवक के साथ कोई संगीन जुर्म को अंजाम दे सकते थे। पुलिस की पूछताछ मे बदमाशों ने अपना नाम सुरेश पुत्र रंगलाल जाट निवासी ताशर छोटी सीकर और प्रकाश पुत्र मदनलाल जाट निवासी ताशर छोटी सीकर बताया।
खैरथल तिज़ारा जिला के भिवाड़ी से खबर