सिद्धि विनायक स्कूल का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण रवाना

0
- Advertisement -

कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थी हैं दल में शामिल
— माउंट आबू, उदयपुर, नाथद्वारा और सांवरिया सेठ का भ्रमण

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। शहर की सिद्धि विनायक इंटरनेशनल एकैडमी एवं साइंस फाउंडेशन के विद्यार्थियों का तीन दिवसीय नि:शुल्क शैक्षणिक भ्रमण दल बुधवार की सुबह रवाना किया गया।


इस भ्रमण दल को शिक्षण संस्थान निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत, स्कूल संरक्षक भंवरलाल जेठीवाल, बासडी खुर्द सरपंच जगन्नाथ यादव, गंजानन्द जांगिड़, सुरेंद्र जाटोलिया ने पुष्पदल बरसाकर बसों को रवाना किया। स्कूल निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति के बारे में सीखने को मिलता है। मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा कुमावत ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी माउंटआबू, उदयपुर , नाथद्वारा, सांवरिया सेठ, हल्दीघाटी जा रहे हैं। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान भोजन, निवास और बस किराया आदि निशुल्क रखा है।
इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्राओं के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा कुमावत, एचओडी प्रियंका सिंह व अनु कंवर हैं। वहीं छात्रों के साथ स्कूल निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत, प्रिंसिपल दिनेश कुमावत व पीयूष कुमावत शैक्षणिक भ्रमण में साथ रहेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here