भीलवाड़ा विधायक कोठारी के नेतृत्व में गौ ने किया प्रस्थान भक्तों
लक टुडे न्यूज नेटवर्क
मांडलगढ़। खेसारी लाल मेवाड़ा -विश्व की नंबर वन विश्व स्तरीय गौशाला पथमेड़ा स्थित नंदगांव गौशाला में भीलवाड़ा जिले एवं शाहपुरा जिले की गौशालाओं के प्रतिनिधि व काछोला द्वारिकाधीश सामुदायिक गौ शाला के प्रतिनिधि मुरली मनोहर मूंदड़ा व प्रीतम सोनी सहित आदि भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में सुबह पथमेड़ा नंदगांव पहुंच चुके हैं।
काछोला के मुरली मूंदड़ा ने बताया कि 7 किलोमीटर में फैली यह गौशाला 30000 गौ माताओ का आश्रय स्थल है। 650 मजदूर इस गौशाला में कार्यरत हैं 20 चारा गोदाम है प्रतिदिन तीन बड़ी गाड़ियां चारे की खपत है। गौशाला क्षेत्र में बैंक ,एटीएम, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, अतिथि गृह एवं सभी भौतिक सुख सुविधाए उपलब्ध है। गौ माता के लिए विचरण स्थल रहने की सुख सुविधाएं हैं।