मोहन चंद सिघल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए चुना गया

0
- Advertisement -

भरतपुर । राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ संवाददाता भरतपुर ऑटो मोबाइल सोसासटी के त्रिवर्षीय 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव सोसायटी भवन पर यदुवीर सिंह डागुर एडवोकेट चुनाव अधिकारी एवं सहचुनाव अधिकारी कपिल देव चौधरी, राधेश्याम जादौन एडवोकेट, प्रशान्त डागुर एडवोकेट, देवकीनन्दन एवं ओम डागुर ने सम्पन्न कराए। ७चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 41 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रथम 21 उम्मीदवारों को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया।

दीनदयाल खण्डेलवाल को सर्वाधिक 224 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार राकेश कपूर को 220 मत, मोहन सिंघल को 216 मत, बनवारी लाल खण्डेलवाल को 213 मत, विनोद चौटाला ने 210 मत, केशव बंसल को 209 मत, बृजेन्द्र गुप्ता को 207मत, निरंजन मित्तल को 200 मत, दिनेश कुमार को 191 मत, अनिल कुमार गुप्ता को 190 मत, योगेश खण्डेलवाल को 187 मत, सतीश शर्मा को 176 मत, भूप सिंह जादौन को 175 मत, प्रवीण कुमार लाला को 172 मत, गणेश अग्रवाल को 165 मत, कपिल चौधरी को 157 मत, मोहन लाल जैन को 154 मत, हिमान्शु मित्तल को 153 मत, राकेश कुमार जैन को 153 मत, कपिल मुंजाल को 152 मत एवं सचिन कुमार गर्ग ने 137 मत प्राप्त कर 21 सदस्यीय कार्यकारिणी में चुने गए। कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा सभी कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई व माला पहनाकर सभी का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा समिति के अध्यक्ष पद के लिए मोहन चंद सिघल को निर्विरोध चुना गया। अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों को व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजीव गुप्ता, सुधीर गुप्ता, शिवलहरी शर्मा, विष्णु दत्त जैन, प्रवीण जैन, सुभाष लोहिया द्वारा माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here