लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मांडलगढ़। (केसरीमल मेवाड़ा ) उपखण्ड मुख्यालय पर आज रविवार को आम मुस्लिम समाज द्वारा 40 वां मुहर्रम पर्व मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगो के साथ साथ बाहर से भी आयोजन में भाग लेने के लिए अक़ीक़तमन्दों ने भाग लिया। दरगाह चौक से मुहर्रम का जुलूस शुरू हुआ जो नई आबादी होते हुए पंचायत समिति मार्ग,स्टेच्यू सर्किल, नगरपालिका रोड़, बस स्टैंड मार्ग होते हुए पुरानी आबादी पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह मुहर्रम के मुकाम लगाए गए व जगह जगह सबीले व हलीम का वितरण भी किया गया। मुहर्रम के जलसे में स्थानीय व बाहर से आए अखाड़ा कलाकारों ने हैरतअंगेज कारनामो का प्रदर्शन किया। पुरानी आबादी गांधी चौक के समीप मस्जिद के पास अंतिम मुकाम होकर ताज़िए को ठंडा करने के लिए कर्बला शरीफ ले जाया गया। उधर 40 वे मुहर्रम के अवसर पर बीगोद,काछोला,बेगू,
बिजौलिया,नन्दराय सहित अन्य गांव-शहरों के लोगो ने आयोजन में भाग लिया।