मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद लौटे डीके शिवकुमार कहा राजनीति से न जोड़े , व्यक्तिगत कार्य से आए

0
- Advertisement -

जयपुर। राजस्थान में सियासी फेरबदल को लेकर जब भी कोई नेता दिल्ली से आता है उसे इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। सोमवार को राजस्थान की पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा का जयपुर आना और मुख्यमंत्री से मिलने को भी राजस्थान के मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा था। हालांकि शैलजा ने कहा कि उनकी इस मुलाकात के कोई मायने नहीं निकाले जाए ये मेरी निजी यात्रा है। हालांकि वे सोनिया गांधी की खास है और माना जा रहा था कि कोई न कोई संदेश सोनिया गांधी का मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए ही वे जयपुर आई थी। वे लौट गई।

उसके बाद जैसे ही कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता महेश शर्मा, विधायक रामनारायण मीणा ,पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि उनका यह दौरा किसी भी तरह से राजनीतिक नहीं है। व्यक्तिगत काम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए आए हैं। ना सोनिया गांधी का कोई संदेश लाए हैं और ना ही कोई राजनीतिक बातचीत करने आए हैं। वहीं एयरपोर्ट से शिवकुमार मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। आपको बता दें कि 2 दिन पहले भी जहां हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी। तो वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी सीएम से मुलाकात की। माना जा रहा है की राजस्थान कांग्रेस में मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच किसी तरह का कोई संदेश लेकर वह सीएम से मिलने पहुंचे हो। जो भी हो अभी सूबे के हालात ही ये चल रहे है कि कोई भी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आता है तो उसे इसी रुप में देखा जा रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here