— मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया उद्घाटन
— विधायक विद्याधर सिंह चौधरी भी रहे मौजूद
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता )। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में नवनिर्मित सरकारी कॉलेजों का बुधवार को जैसलमेर के फतेहगढ़ से वर्चुअल पट्टिका अनावरण कर उद्घाटन किया। इसी कड़ी में जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल में नवनिर्मित सरकारी कॉलेज के भवन की शिलापट्टिका का भी शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन
मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन समारोह में फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी, एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल, तहसीलदार ममता यादव, कॉलेज प्राचार्य हरिनारायण मौर्य, लालचंद यादव, नगर पालिकाध्यक्ष अमित कुमार ओसवाल, पंचायत समिति प्रधान गिरधारी बरवड़, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह सूरपुरा, सीताराम बासनीवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला, बाबूलाल यादव, जगदीश दादरवाल, बासड़ी खुर्द सरपंच रामनिवास यादव, राजेश रावत, रामनारायण प्रजापत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण डीडल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश रैगर, पालिका पार्षद महेंद्र सुल्तानिया, कमलेश बांगड़वा, मूलचंद रैगर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भाजपा – कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने – सामने :
कार्यक्रम के दौरान अपने- अपने दल की सरकारों को श्रेय देने की होड़ में नारेबाजी की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भजनलाल और मोदी सरकार को श्रेय देते हुए नारे लगाए, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अशोक गहलोत सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए।
इनका कहना है :
किशनगढ़ रेनवाल संघर्ष समिति के सुरेश पूनियां का कहना है कि क्षेत्र में सरकारी कॉलेज को खुलवाने में क्षेत्र के कई अप्रवासी एवं ऊंचे पदों पर बैठे स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण हाथ रहा। इसमें पूर्व उच्च प्रशासनिक अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, हरिप्रसाद शर्मा, सुरेश पूनिया, लोकेश शर्मा आदि का बड़ा योगदान रहा था।
एलईडी नेट की रही अव्यवस्था :
कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल उद्घाटन को देखने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई थी, जो कि सुचारू रूप से नहीं चल सकी। इस दौरान जिम्मेदार बगलें झांकते रहे।