बेकाबू ट्रक ने बाइक और कार को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर घायल !

0
- Advertisement -

कोटपूतली- अलवर स्टेट हाईवे पर दर्दनाक हादसा:

कोटपूतली। (महेश कुमार सैनी)
कस्बे से महज 7 किलोमीटर दूर चतुर्भुज पुलिस चौकी के समीप मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू ट्रक ने बाइक और कार को टक्कर मार दी जिससे तीनों वाहन साबी नदी के पुल से नीचे 30 फीट गहरी खाई में गिर गए। हादसे में बुलेट बाइक सवार अंचल पुत्र कर्मवीर शेखावत (27 वर्ष) निवासी बुटेरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार राजपाल पुत्र हेमराज (30 वर्ष) निवासी आलनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घायल राजपाल को तुरंत बीडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। इस हादसे के बाद कोटपूतली-अलवर स्टेट हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुलवाया। दो क्रेनो की सहायता से खाई में गिरे वाहनों को निकालने की कवायद शुरू की।

चतुर्भुज चौकी के समीप अक्सर होते हैं हादसे
चतुर्भुज चौकी के पास यह हादसा एक खतरनाक मोड़ पर हुआ, जहां पर वाहनों के बीच विजिबिलिटी की समस्या रहती है। हादसों को रोकने के लिए कोटपूतली थाने की ओर से चतुर्भुज पुलिस चौकी स्थापित की गई थी, लेकिन पर्याप्त स्टाफ की कमी के कारण चौकी अक्सर बंद रहती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर चौकी पर 24 घंटे बैरिकेड्स लगाए जाएं और गति नियंत्रण के उपाय किए जाएं, तो इस क्षेत्र में होने वाले हादसों से बचा जा सकता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here