जयपुर ।भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज राजस्थान विधानसभा पर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारों को भत्ता ददेने, बिजली की दरों को कम करने सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । जयपुर शहर बीजेपी की ओर से आयोजित प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान कार्यकर्ता शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के मुख्यालय से विधानसभा तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे । जिनकी विधानसभा पहुंचने पर पुलिस से जोर- आजमाइश हुई ।
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर विधानसभा में घुसने का प्रयास भी किया, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने रोक लिया। पुलिसऔर बीजेपी कार्यकर्ताओं मैं जोरदार हाथापाई हुई। कई कार्यकर्ता सड़कों पर लेट गए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में जयपुर शहर के सांसद रामचंद्र बोहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, राम लाल शर्मा, विधायक अशोक लाहोटी ,पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने भी अपनी ताकत दिखाई। बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर हल्का बल प्रयोग करने का आरोप लगाया ।हालांकि पुलिस ने सिर्फ बैरिकेट्स तोड़ रहे कार्यकर्ताओं का रोकने का ही काम किया।