बाबा श्याम की अखंड ज्योत ने नावां में किया प्रवेश

0
- Advertisement -

विशाल भजन संध्या के बाद आज सुबह खाटु के लिए प्रस्थान

नावां सिटी। शहर में आज शाम को बाबा श्याम की खाटू धाम से कन्याकुमारी अखंड ज्योत यात्रा पहुंची, जिसका श्री श्याम परिवार सेवा समिति नावां सिटी के तत्वावधान में नगर के श्याम प्रेमियों व धर्म प्रेमियों द्वारा गाजे बाजे के साथ स्वागत अभिनंदन किया । मंडल संस्थापक गौतम खंडेलवाल व अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि जयपुर के श्री गिरिराज शरण द्वारा संचालित यह ऐतिहासिक यात्रा बाबा श्याम की अखंड ज्योत लेकर संपूर्ण देश का भ्रमण करके वापस लौट रही है, इस दौरान यह आज शाम को नावां शहर आई ,यह नावां के लिए सौभाग्य की बात है। इसी के साथ व्यवस्थापक कैलाश गौड़ व सचिव अनिल गौड़ ने बताया की यात्रा शाम 4 बजे बाग के गणेश जी से शुरू होकर नगर भ्रमण के लिए निकली जिसमें मुख्य बाजार , महेश्वरी भवन से गोरज चौक से गर्ल्स स्कूल चौराहा और राम लक्ष्मण कॉलोनी तक गई और अंत में वहां कीर्तन का आयोजन किया गया। यात्रा आज सुबह पुष्कर में बाबा श्याम के स्नान के पश्चात शुरू हुई जो नावां शहर में आकर नगर भ्रमण किया।
सहसचिव आशीष बियानी व कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया की शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन राम लक्ष्मण कॉलोनी में किया गया, जिसमें स्थानीय व कुमार गिरिराज शरण द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। व बाबा श्याम का विशाल दरबार सजाया गया। यात्रा आज शुक्रवार सुबह 9:15 बजे बाबा के श्रृंगार और आरती करने के पश्चात यात्रा खाटूधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here