नावां सिटी। (मनीष पारीक वरिष्ठ संवाददाता ) सेवा का कार्य निरंतर करते हुए समाज सेवा करने वाला व्यक्ति कभी भी पहचान का मोहताज नही होता है । इसी प्रकार सुजानगढ़ निवासी सुरेंद्र बोहरा जो गोवाहाटी में अपना व्यापार करते है और वहीं रहते हुए पारीक समाज के लिए सोशियल प्लेटफार्म वाट्सएप ग्रुप का उपयोग करते हुए वैवाहिक समस्या समाधान के लिए एक मंच देकर अपनी पहचान दी।
सुरेंद्र बोहरा समाज सेवा के क्षेत्र मे एक जाना पहचाना नाम है। वर्तमान में काठमांडू में रहते हुए भी विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से पारीक समाज की सेवा में समर्पित है। गुवाहाटी सुरेंद्र बोहरा एवं उनके सर्वगीय पिता सोहनलाल बोहरा की कर्म स्थली रह चुकी है। बोहरा के पुत्र सुबह बोहरा गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में वरिष्ठ अधिकारी चार्टड अकाउंटेंट के पद पर कार्य करते हुए समाज सेवा में भी अपना सहयोग दे रहे है। आज के इस युग मे शादी विवाह के लिए अच्छा रिसता करना बड़ा मुश्किल से हो रहा है तो वही आटा साटा प्रथा भी नासूर बनी हुई है, जिसके कारण समाज में कई प्रकार की विभिन्न मानसिकताओं के साथ कुरुतिया फैली हुई है ।उसी को समाप्त करने की पहल करते हुए सुरेंद्र बोहरा निरन्तर पारीक समाज के उत्थान के लिए प्रयास कर रहे है। पारीक समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के रिश्तों को करवाने में सहयोग करने के उद्देश्य से सुरेंद्र बोहरा ने स्वयं तो मेहनत की ही बल्कि एक टीम भी तैयार की जो पूरी टीम पिछले एक दशक से सोशियल मीडिया पर सक्रिय योगदान दे रही है। वर्तमान समय मे फेसबुक पेज पर 10 हजार तथा कुटुंब एप पर 8 हजार 5 सो सदस्य जुड़े हुए हैं। समाज के विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा उपलब्ध करवाने के लिए पारीक विवाह गठबंधन ग्रुप नाम से 5 वाट्सएप ग्रुप में 4 हजार से अधिक पारीक बन्धु जुड़े हुए हैं। जो लगातार मिलने वाली विवाह योग्य लड़के लड़कियों के बायोडाटा से सम्पर्क कर वैवाहिक जोड़े बना रहे है। सन् 2015 से पारीक विवाह गठबंधन के बैनर से निरंतर चल रही इस निशुल्क सेवा से अब तक करीब 2 हजार से अधिक विवाह योग्य लड़के लड़कियों के रिश्ते होने मे सक्रिय भुमिका रही है। करीब 50 से अधिक विधुर व तलाकशुदा के पुनर्विवाह में भी इनकी टीम का सहयोग रहा है। पारीक सभा, गुवाहाटी द्वारा सुरेंद्र बोहरा को समाज सेवा के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है । बोहरा की टीम के सदस्यों ने अनेक बार अपने सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों तक सहयोग राशि पहुंचाने का सेवा कार्य भी किया है।
नवयुवकों के साथ विदूरों का विवाह कराने में भी खासी भूमिका निभा रहे हैं सुरेंद्र बोहरा
- Advertisement -
- Advertisement -