जयपुर। राजधानी जयपुर के जैन मंदिरों में आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का जयपुर शहर पुलिस ने खुलासा किया है । डीसीपी पारिष देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में जैन मंदिरों में खासतौर पर चोरी हो रही थी। यहां से बेशकीमती मूर्तियां और सोने चादी के आभूषण चोरी हो रहे थे । पुलिस ने कई थानों की टीमों को इस काम में लगाया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर चोर की तलाश की। इस दौरान गलता गेट थाना पुलिस ने शातिर चोर सुमित अग्रवाल को चिन्हित कर तकनीकी आधार और मुखबिर की सहायता से दबोचा। पुलिस गिरफ्त में सुमित अग्रवाल से पूछताछ के बाद चोरी का माल खरीदने वाले मुकेश अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने बताया कि जैन समाज के मंदिरों में चोरी आसानी से हो जाती है और माल भी ज्यादा मिलता है। ऐसे में वे गूगल मैप के जरिए सबसे पहले जैन मंदिरों की रेकी करते थे और रेकी करने के बाद वारदात कोअंजाम देते थे। पुलिस दोनों से चोरी की वारदातों का खुलासा करने में जुटी है।
- Advertisement -
- Advertisement -