- Advertisement -
जयपुऱ। राष्ट्रपति के लिए राजस्थान विधानसभा में हो रहे मतदान में कांग्रेस- भाजपा और अन्य विधायकों ने आज मतदान किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष डॅा. सी. पी जोशी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट, भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सहित मंत्रिमंडलीय सदस्यों ने मतदान किया। आरएलपी विधायकों ने राष्ट्रपति चुनावों में भी एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मू को वोट एवं समर्थन का निर्णय किया।
मतदान के दौरान दोनों पार्टियों में राज्यसभा चुनावों की तरह की क्रोस वोटिंग का खतरा बरकरार रहा। मतदान को देखते हुए विधानसभा में सुरक्षा के खास इंतजाम रहे। 21 जुलाई को मतों की गिनती होगी। 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा।
- Advertisement -