— पोषण माह के तहत गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम हुए
— रेनवाल, बागावास, बधाल में हुए कार्यक्रम
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिला एवं बाल विकास के द्वारा 30 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्र पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत किशनगढ़ रेनवाल और बाघावास में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई के कार्यक्रम हुए।
रेनवाल के वार्ड 6 में पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 6 माह के दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार करवाया गया। इस दौरान सीडीपीओ मधु दुबे, ब्लॉक महिला पर्यवेक्षक राधा अग्रवाल और यूनिसेफ की सहयोगी संस्था मंजरी की ब्लॉक कोर्डिनेटर लक्ष्मी घोसल्या ने महिलाओं को बच्चों के उचित पोषण संबंधित जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को बच्चों के पोषण की सही जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने प्रोटीन, हरी पत्तेदार सब्जियों, दालें, विटामिन, आयरन की गोली के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान सीडीपीओ मधु दुबे, महिला पर्यवेक्षक राधा अग्रवाल, मंजरी संस्थान की लक्ष्मी घोसल्या, नीरा मालिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाजवंती, कृष्णा, सुलोचना कुलदीप, प्रीति कुमावत, सुशीला और माया आदि मौजूद रहीं।
उधर, बागावास में पोषण माह के तहत दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। और एक बच्चे का अन्नप्राशन किया गया। यहां पोषण युक्त व्यंजन की प्रदर्शनी लगाई गईं। कार्यक्रम में सीडीपीओ मधु दुबे, महिला पर्यवेक्षक राधा अग्रवाल, यूनिसेफ के सहयोगी मंजरी संस्थान से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लक्ष्मी घोसल्या सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।