किरोड़ी , बेनीवाल, और गोपीचंद मीना सहित 28 के खिलाफ CID, CB करेगी चालान पेश

0
- Advertisement -

बांदीकुई में रेल रोकने का है आरोप

जयपुर । आने वाले समय में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीना, नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल और विधायक गोपीचंद मीणा सहित 28 लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल सीआईडी ,सीबी ने किरोड़ी लाल मीणा , हनुमान बेनीवाल और गोपीचंद मीणा को बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने और पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में दोषी मानते हुए चालान पेश करने का निर्णय लिया है ।

2019 में रोकी थी रेल

2019 में थानागाजी दलित बालिका से सामूहिक गैंगरेप के मामले में न्याय दिलाने की मांग को लेकर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा, हनुमान बेनीवाल सहित अन्य लोगों ने बांदीकुई में ट्रेन रोकी थी । जब रेलवे ट्रैक को खाली कराने का प्रयास किया गया तो किरोडीलल समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसमें 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे ।साथ ही हथियार टूट गए थे । पुलिस ने इस मामले में 71 लोगों सहित 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

सीआईडी सीबी में जांच में माना दोषी

सीआईडी सीबी ने जिसमें 28 लोगों को दोषी माना है उसमें रामेश्वर प्रसाद बैरवा, मौजी राम मीणा, नटवरलाल, राजेश मीणा, मानसिंह मीणा, बाबूलाल मीणा ,गोपाल ठाकुरिया ,संतोष मीणा, अंतू मीणा ,महेंद्र मीणा, प्यार सिंह , महेंद्र मीना, लोकेश कुमार मीणा ,सिकंदर पंजाबी, शाहनवाज अली खान , अरबाज खान ,लक्ष्मण बेरवा ,विजय मीणा ,मोनू, राजेश मीणा ,भूरा उर्फ राम सिंह मीणा के खिलाफ रेलवे एक्ट में चालान करने का निर्णय लिया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here