जयपुर में पहली बार इको फ्रेंडली स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी
लघु उद्योग भारतीय सांगानेर महिला इकाई का अनूठा प्रयास
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। लघु उद्योग भारती सांगानेर महिला इकाई की ओर से जयपुर में पहली बार इको फ्रेंडली स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 10 से 12 अक्टूबर तक मानसरोवर सामुदायिक केंद्र सिटी पार्क के सामने मुख्य सड़क पर आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी की थीम RRR रिड्यूस, रिसाइकल, रिक्रेट पर आधारित है ,जो पर्यावरण, संरक्षण और पुनः उपयोग पर जोर देता है । कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पिंकी माहेश्वरी ने पत्रकारों को बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से कबाड़ से जुगाड़ का अद्भुत प्रदर्शन किया जाएगा । जिसमें कई छोटे व्यावसायिक खासकर महिला उद्यमी अपने व्यापार को अनोखे और रचनात्मक तरीकों से प्रदर्शित करेगी । इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि प्रदर्शनी के तीन दिनों के दौरान उत्पन्न कचड़े का पृथक्करण कर रीसायकल किया जाएगा। इसके साथ ही फ्लेक्स का उपयोग न कर रीसायकल सामग्री से बैकड्राप और स्टेज सजावट की जाएगी ।
प्रदर्शनी का सफल आयोजन लघु उद्योग भारती सांगानेर महिला इकाई की सचिव पिंकी माहेश्वरी, अध्यक्ष निधि मंडावर और प्रदेश की महामंत्री सुनीता शर्मा के नेतृत्व में किया जाएगा । महासचिव पिंकी माहेश्वरी ने बताया कि RRR थीम के तहत रीसायकल और पुन उपयोग पर विशेष जोर देते हुए आयोजन को अनूठा बनाया है । प्रदर्शनी में कबाड़ से जुगाड़ जैसे रचनात्मक टिकाऊ समाधानों के माध्यम से नया आयाम देने का प्रयास किया जाएगा । यह जानकारी महिला इकाई की पदाधिकारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।