ओरण भूमि को राजस्व में दर्ज कराने के लिए पद यात्रा शुरू

0
- Advertisement -

, 60 किलोमीटर पदयात्रा निकालकर विधायक को सौपेंगे ज्ञापन

जैसलमेर। ( महेंद्र सिंह संवाददाता )ओरण क्षेत्र को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर जिले की ओरण टीम ने आज पदयात्रा शुरू की। ओरण बचाओ टीम के सुमेर सिंह सांवता ने बताया कि हमने देगराय ओरण के मणीयारा तला से आज सुबह 7 बजे पदयात्रा शुरू की है। ये पदयात्रा 60 किमी का सफर तय करके कल जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी के घर जाएगी।

सुमेर सिंह सांवता मुख्य संयोजक


जैसलमेर एमएलए को ओरण क्षेत्र को रेवेन्यू रेकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। इस पदयात्रा में ओरण बचाओ टीम के 15-20 सदस्य हिस्सा ले रहे है। सुमेर सिंह सांवता ने बताया कि जिले में ओरण बचाने के लिए टीम लगातार पदयात्रा करके सरकार को जगाने का काम कर रही है। ये ओरण यात्रा देगराय ओरण, देवीकोट, छोड़, सांगाणा, आकल फांटा, डाबला से होते हुए 29 जुलाई को सुबह जैसलमेर शहर पहुंचेगी। इस दौरान 60 किमी का सफर पैदल तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीच में आने वाले गांवों के ग्रामीणों को भी ओरण को लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here