–विधायक रामावतार बैरवा, एडीएम सुरेश नवल, चाकसू उपखंड अधिकारी शिवचरण शर्मा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी है साथ।
लोग टुडे न्यूज नेटवर्क
चाकसू । (सत्यनारायण चांदा संवाददाता ) यहां प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बिगड़े हालात और आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं की जानकारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि लगातार दौरे कर रहे है। वहीं इसी को लेकर एएससी अपर्णा अरोड़ा चाकसू क्षेत्र के दौरे पर रही और उन्होंने चाकसू कस्बे में पहुंचकर अधिकारियो से वार्ता की और उन्होंने क्षेत्र में बारिश के बाद बिगड़े हालातों का जायजा लिया। एसीएस अरोड़ा ने क्षेत्र के तालाब, बांध और जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने अधिकारियो से आपदा प्रबंधन को लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसीएस ने चाकसू के बाईपास स्थित विद्युत निगम के 220 केवी जीएसएस का निरीक्षण भी किया । इस दौरान विधायक रामावतार बैरवा, एडीएम सुरेश कुमार नवल, चाकसू उपखंड अधिकारी शिवचरण शर्मा समेत कई अधिकारी और भी साथ में मौजूद रहे हैं ।