एक साल से फरार इनामी बदमाश फारूख गिरफ्तार

0
- Advertisement -

खैरथल के भिवाड़ी से खबर
राजेश शर्मा वरिष्ठ संवाददाता पुलिस जिला भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रीय के निर्देशन मे चौपानकी थाना पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए। गत एक साल से फरार पांच हज़ार रुपये के इनामी टॉप टेन मे शामिल बदमाश फारुख को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश दो अवैध देशी कट्टे व एक स्विच वाला चाक़ू रखने के मामले मे फरार चल रहा था। इसको लेकर चौपानकी थाने मे तत्कालीन ए एस आई कारण सिंह के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था। चौपानकी थानाधिकारी वीरेंद्र पाल ने बताया कि इस मामले मे लगातार बदमाश की तलाश की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश अपने अन्य साथियों के सहयोग से इन्दौर मध्य प्रदेश मे रहकर केन्ट्रा गाडी चोरी करने के मामले मे सकीय है। इस पर भिवाड़ी पुलिस ने इन्दौर पुलिस से सम्पर्क किया। और बदमाश के इन्दौर मे होने की सूचना दी। बदमाश के मोबाइल नंबर के आधार पर इन्दौर पुलिस के द्वारा बदमाश की तलाशी की गई। और उसे इन्दौर के हालौद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद भिवाड़ी एस पी को सूचित किया गया तो भिवाड़ी एस पी ने बदमाश पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया। उसके बाद बदमाश फारुख पुत्र तैयब मेव निवासी फ़खरुदिनका चौपनकी को उज्जैन की बड़नगर जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर भिवाड़ी लाया गया है। शुक्रवार को भिवाड़ी न्यायलय मे पेश किया गया। जहा से उसे अवैध हथियार रखने के मामले मे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here