आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

0
- Advertisement -

रैली के माध्यम से की मांग, लड़कियों को सुरक्षा देने की मांग

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता )। कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत की हद के साथ किए गए बलात्कार के बाद हुई हत्या से अब देशभर में आक्रोश का माहौल है। इसी कांड को लेकर शुक्रवार को श्री शिर्डी साई बाबा आयुर्वेद कॉलेज की छात्र और छात्राओं ने आक्रोश रैली निकाल विरोध जताया। इस दौरान पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।


यह रैली पेट्रोल पंप फाटक से शुरू होकर नला बाजार, जैन मन्दिर, कबूतर चौक, पुराना यूको बैंक, बाई पास तिराहे के बाद बस स्टैण्ड पर संपन्न हुई। आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में सुरक्षित नहीं है, इसलिए सरकार को सुरक्षा देने के लिए ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिससे लड़कियां आजादी के साथ खुले आसमान के नीचे घूम सके। इस दौरान मोनिका,निशा, निधि, आंचल, कृति, भूमिका, दीपक, नितेश, अंकित, पारूल, कविता, दिव्या, राणाराम, साक्षी, मानवेंद्र एवं सुशील सहित कई विद्यार्थी शामिल रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here