SBI के लॉकर से एक किलोग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी के जेवरात पार

0
- Advertisement -

पुलिस थाने में गबन का मामला हुआ दर्ज

सीकर, खाटू श्याम जी विकास सोनी संवाददाता। जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक के लॉकर से एक किलोग्राम सोना व 1.600 किलोग्राम चांदी के गहने व जेवरात गायब हो गए।पीड़ित खाटूधाम व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश हरनाथका ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि 10 वर्ष पहले भारतीय स्टेट बैंक में लॉकर लिया था और लगातार आदान-प्रदान किया जा रहा है। लॉकर पीड़ित व पीड़ित की पत्नी सुनीता देवी संचालित करते हैं। लॉकर में रखे 500 ग्राम सोने व एक किलोग्राम चांदी के आभूषण व जेवरात तथा पुत्रवधू व पुत्री के 500 ग्राम सोना व 600 ग्राम चांदी के गहने रखे हुए थे,इसके साथ ही पैतृक जेवरात भी रखें थे। प्रार्थी ने सोमवार को बैंक का लॉकर खोला गया उसमें रखे कीमती जेवरात गायब मिले। पीड़ित ने पुलिस थाने मामला दर्ज कानूनी कार्रवाई की मांग की पुलिस ने धारा बीएनएस 316(5) व धारा 61(2) के तहत गबन का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। साथ ही पीड़ित ने आरोप लगाया कि 3 नवंबर 2021 को दीपावली पर्व पर गहनों को निकाले गए थे और 18 नवंबर2021 को नियमानुसार वापस लॉकर में रखे गए थे लेकिन उसके बाद लॉकर से कोई आदान-प्रदान नहीं किया गया।

गौरतलब है कि बैंक में लॉकर में आदान-प्रदान के लिए एक चाबी बैंक मैनेजर के पास होती है और दूसरी चाबी उपभोक्ता के पास आखिर लापरवाही कहां रही है क्योंकि दोनों चाबीं बिना लॉकर खुल नहीं सकता। पुलिस मामले दर्ज कर जांच शुरू की है

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here