राज्य सरकार ने पांच दिवसीय दीपोत्सव महोत्सव के तहत
मंदिरों में आकर्षक रोशनी व फूल बंगला का किया आयोजन –
करौली। (नवीन शर्मा) राज्य सरकार की बजट वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के क्रियान्वयन के क्रम में दीपावली पर पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व पर विशेष साज-सज्जा व आरती कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे है।
देवस्थान विभाग के निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि दीपावली के पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व पर करौली जिले में स्थित राजकीय आत्मनिर्भर श्रेणी के 14 मंदिरों में विशेष रोशनी, लाईट डेकोरेशन, रंगोली, माण्डने, फूल -बंगला श्रृंगार, विशेष साज-सज्जा कराए गए। इस दौरान प्रत्येक मंदिरों में आरती कार्यक्रम के बाद विशेष प्रसाद वितरण व अन्नकूट महोत्सव के आयोजन किए भी किए गए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने फूल- बंगला झांकी के दर्शन कर मनौतियां मांगी। वहीं श्रद्धालुओं ने अन्नकूट महोत्सव में प्रसादी जीमी।