वीर शिरोमणि राजा राणा पूंजा भील सर्किल पर प्रतिभाओं का सम्मान किया

0
- Advertisement -

समदड़ी ,बालोतरा। (प्रेम सोनी संवाददाता लोक टुडे न्यूज नेटवर्क) समदड़ी क्षेत्र के करमावास स्थित वीर शिरोमणि राजा राणा पूंजा भील सर्कल पर
कार्यक्रम रखा गया । राणा पूंजा भील की तस्वीर पर फूल माला पहनाया गया और महापुरुष को याद किया गया।


कार्यक्रम के दौरान भील समाज के होनहार छात्र 10 वीं एवम 12 कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को सम्मानित किया । जिसमें नरेश कुमार पुत्र भंवरलाल फोजी 82.50% एवम भावेश पुत्र लकमा राम अध्यापक का 70% से पास हुए । वहीं सेवानिवृत हुए मसरा राम राणा पूर्व व्याख्याता राजस्थानी भाषा साहित्य चारणान को साफा और माला पहनाकर बहुमान किया । वहीं पूर्व वरिष्ठ अध्यापक धुडाराम भील , भंवरलाल फौजी और पूरी टीम के द्वारा राणा पूंजा की प्रतिमा मोमेंटो से स्वागत किया । उसके अलावा हनुमान भील पूर्व वरिष्ठ अध्यापक एवम पूरी टीम राणा पूंजा जी टीम के द्वारा राणा पूजा जी का मोमेंनेटो देकर व साफा पहनाकर स्वागत किया। वहीं धूडाराम भील पूर्व वरिष्ठ अध्यापक के द्वारा चंद्रप्रकाश राणा सरवड़ी चरणान राणा पूंजा युवा फोर्स के अध्यक्ष का साफा माला व मोमेंटो देकर स्वागत किया।। धूड़ाराम सिसोदिया भील समाज ब्लॉक समदड़ी अध्यक्ष एवम राणा पूंजा टीम के अध्यक्ष एवम भंवरलाल सिसोदिया फौजी करमावास टीम के संरक्षक,घेवर राम, वार्ड पंच करमावास,बंसीराम ,वागाराम ,नेमाराम, सावल राम,भेराराम b,आम्बाराम, हडमान राम, लकमा राम,भेरारामv,चेनाराम, रुगा राम,रमेश t, निंबाराम,धूडाराम n, संगीता कुमारी, कांता कुमारी,बलवंत फॉर्म, रामराम कोटरी एवम रानापुंजा टीम की तरफ से स्वागत किया गया।। धूड़ा राम ने शिक्षा के बारे में संबधित जानकारी दी,भंवर फौजी ने नशा मुक्ति का संदेश दिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here