लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सीकर । ( योगेश जोशी) जिले के रैवासा धाम के पीठाधीश्वर महंत राघवाचार्य का आज अंतिम संस्कार हुआ। शनिवार सुबह महंत राघवाचार्य की अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा जानकीनाथ बड़ा मंदिर से रवाना हुई और रैवासा गांव के अलग-अलग इलाकों से होकर वापस मंदिर परिसर की गोशाला पहुंची। यहां अंतिम संस्कार किया गया। उत्तराधिकारी राजेंद्रदास महाराज ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में नेता, धर्मगुरु और अनेक पीठाधीश्वर शामिल हो रहे हैं।
पीठाधीश्वर को शुक्रवार सुबह बाथरूम में दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें तुरंत ही सीकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। वे वेदांत विषय में गोल्ड मेडलिस्ट थे। वे राजस्थान संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने राजस्थान में वेदाश्रमों की भी स्थापना की। रैवासा वेद स्कूल में वेदों की शिक्षा लेने वाले स्टूडेंट इंडियन आर्मी से लेकर कई बड़े संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।