प्रतापगढ़। प्रियंका संवाददाता
प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने आज प्रतापगढ़ में 75वें जिला स्तरीय वन महोत्सव में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने सभी को पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम में उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है उनका संरक्षण कर जब तक वह वृक्ष का रूप नहीं लेते तब तक उनकी देखभाल आवश्यक है, वह प्रशासनिक स्तर पर पौधों के संरक्षण का प्रयास करेंगे यह बातें आज प्रतापगढ़ में जिला पर्यावरण समिति एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 75 वें वन महोत्सव में प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहीं। मीणा ने इस दौरान एक पौधा मां के नाम अभियान मैं पौधारोपण भी किया। इसके पहले बांसवाड़ा रोड पर स्थित करमदिया नर्सरी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मीणा का स्वागत अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम में कई जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।