मुस्लिम महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति किया जागरूक

0
- Advertisement -

जयपुर। पहाड़गंज सिद्दिक़ा सिलाई सेंटर में आज जयपुर कैंसर रिलीफ सोसाइटी और जमाअत ए इस्लामी हिन्द,रामगंज जयपुर की ओर से स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया! सनोबर असरार अध्यक्षा जमाअत ए इस्लामी हिन्द, रामगंज, जयपुर ने बताया कि आज कार्यक्रम में सुभाष मोटवानी सदस्य , जयपुर कैंसर रिलीफ सोसाइटी,जो 15 साल से सोशल वर्क कर रहीं हैं। होम केयर से भी जुड़ी हैं, डॉक्टर पदमा नागपाल (एमबीबीएस ,एमएस ,ऐफ आई सी ,एम पी एच ) रिटायर प्रोफेसर एस एम एस मेडिकल कॉलेज जयपुर, अध्यक्ष महिला चिकित्सालय,कार्यरत अमरजैन अस्पताल, गायनोलॉजिस अनिता बोथरा,सोशल वर्कर,प्रदेश महासचिव, स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन, जौहरी बाज़ार और रुबिना अबरार सचिव महिला शाखा जमाअत ए इस्लामी हिन्द, राजस्थान सभी ने अपने विचार व्यक्त किये और कैंसर और गायनी की बीमारियों के प्रति जागरूक किया!
सुभाष, अनीता जी ने बताया कि कैसे एक के साथ एक कड़ी जुड़कर सेवा के काम कर सकते हैं और रुबिना अबरार ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रीति भी जागरूक रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम अन्य मुस्लिमों बाहुल क्षेत्रों में भी किए जायेगें ताकि इस प्रकार की बीमारियों के प्रीति महिलाएं जागरूक हो सके!
कार्यक्रम का संचालन आमीना साबिर ने किया। सदस्य जे आई एच ज़रीना ने कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का को धन्यावाद दिया!

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here