लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। ( विशेष संवाददाता ) मुख्यमंत्री निवास पर आज बड़ी संख्या में महिलाओं, छात्राओं और छोटी बच्चियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन मनाया । मुख्यमंत्री आवास पर आई बहनों और छात्राओं ने भावपूर्ण रूप से मुख्यमंत्री शर्मा की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। मुख्यमंत्री ने सभी से स्नेहिल मुलाकात की और रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है। यह हमें एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम, समर्पण और सुरक्षा के संकल्प की याद दिलाता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी बहनों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह उनकी सुरक्षा और सेवा का संकल्प ६लेते हैं। उन्होंने महिला शक्ति को भरोसा दिलाया कि प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए संकल्पित है और महिला अत्याचारों पर नियंत्रण की कार्यवाही को वह सुचारू रूप से और प्रभावित ढंग से लागू करेंगे ।
स्कूलों के बच्चों ने महिला संगठनों की महिलाओं ने और अन्य महिलाओं ने मुख्यमंत्री के रक्षा सूत्र वाले मुख्यमंत्री ने भी महिलाओं को उपवास स्वरूप मिठाई आदि भेंट किया।