मानव स्वास्थ्य पर कोविड की गूंज पर दो दिवसीय सम्मेलन से जुड़े 3000 हजार प्रतिभागी

0
- Advertisement -

जयपुर। जयपुर रामबाग सर्किल एस.एस. जैन सुबोध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “मानव स्वास्थ्य पर कोविड- 19 की गूंजः वर्तमान और भविष्य चिकित्सीय परिदृश्य’ विषय पर नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (NASI), राजस्थान चैप्टर भारत, इण्डियन सोसायटी फॉर द स्टडीज ऑफ री रिप्रोडक्शन एण्ड फर्टिलिटी तथा सुबोध महाविद्यालय माइकोबायोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज से शुरु हो गया। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ.वी.एम. कटोच, ने कहा कि कोरोना वायरस एक त्रासदी के रूप में हमारे सामने आया है। पुरी दुनिया में करोडों लोग इससे प्रभावित हुये और इस महामारी का मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभाव के साथ ही सामाजिक दुष्प्रभाव भी पड़ा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमएस के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने की। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये वैक्सीन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया गया है और वर्तमान में इसकी वस्तुस्थिति से भी अवगत करवाया। मुख्य वक्ता महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. के. के. शर्मा, ने कोविड महामारी के दौरान सुरक्षित जीने की कला पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं डॉ.अभिषेक पाठक, डॉ. हिमांशु रायकवाड़ , डॉ. शिव गौतम, , डॉ. नरेन्द्र चौधरी, डॉ. ओम शर्मा, ने भी कोविड संक्रमण के विभिन्न आयामों पर उदबोधन दिया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. के. बी. शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में संपूर्ण विश्व लगभग 3000 प्रतिभागियों ने सहभागिता दर्ज की है। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक डॉ. राजेश कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।”

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here