महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, सात दिवसीय भागवत कथा का शुरू

0
- Advertisement -

कोटपूतली से महेश कुमार सैनी वरिष्ठ संवाददाताकोटपूतली, कस्बे के शक्ति विहार कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के तहत प्रात: 9 बजे से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधान पहन कर भाग लिया। कलश यात्रा शक्ति विहार कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर विसर्जित हुई। इसके उपंरात विधिवत् व्यासपीठ पुजन कर कथा का शुभारंभ हुआ। जहां कथावाचक पंडित राकेश मिश्रा ने भगवान की महिमा का गुणगान करते हुए शुकदेव प्रसंग का वर्णन किया व नेमीशारण्य तीर्थ के महत्व का उल्लेख किया। सात दिवसीय कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक शक्ति विहार स्थित शिव मंदिर प्रांगण में होगा तथा इसका समापन 3 अगस्त को होगा। कार्यक्रम के दाैरान रुचि शर्मा, शर्मिला यादव, शर्मिला गोयल, सोनू यादव, सुनीता यादव, ममता शेखावत, सुमन शर्मा, शकुंतला यादव, रितु यादव, मंजू यादव, सुमित्रा यादव, ममता शेखावत, शीतल शेखावत, पीके जोशी, दिनेश शेखावत, मित्र शेखावत, महावीर शर्मा, सुरेन्द्र शेखावत सहित कॉलोनी के अनेक बांशिदे उपस्थित रहें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here