पुलिस में केस दर्ज करा कर जांच की रखी मांग
प्रतापगढ़। (प्रियंका माहेश्वरी संवाददाता लोक टुडे न्यूज नेटवर्क )जिला अस्पताल में मरीजों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले, इसको लेकर अब प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ ने अपनी कमर कस ली है। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश दायमा को आए दिन मरीज और स्टाफ से शिकायत मिल रही है कि निजी अस्पताल और सोनोग्राफी सेंटर के दलाल आए दिन अस्पताल से मरीज को झांसे में लेकर सोनोग्राफी और इलाज कराने अपने निजी लैब पर लेकर जा रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएमओ ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीएमओ ने यह भी कहा यदि इन दलालों और निजी सोनोग्राफी सेंटर के संपर्क में हमारा स्टाफ का कोई भी साथी हो तो आप इसकी भी जांच करें और उसे पर भी सख्त- सख्त कार्रवाई करें।
मरीज और उनके परिजनों के साथ लूटपाट बर्दाश्त नहीं होगी
जिला अस्पताल में आए दिन मेरी और उनके परिजनों को निजी लैबोरेट्री और सोनोग्राफी सेंटर के संचालक वर्ग लाकर नर्सिंग कंपाउंडर की ड्रेस में उन्हें अपने निजी लैब पर ले जाते हैं। जिससे मरीज और उनके परिजनों के मन में जिला अस्पताल में मिलने वाली योजनाओं के प्रति कई सवाल खड़े होते हैं, कई बार अस्पताल प्रबंधन को इसकी शिकायतें मिल रही थी लेकिन मरीज और उनके परिजन सामने नहीं आ पा रहे थे, जिसके चलते अस्पताल स्टाफ इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा था। लेकिन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की सतर्कता के चलते शुक्रवार के दिन पीएमओ अपने स्टाफ के माध्यम से यहां फील्डिंग बिठाई और इस मामले को उजागर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।