ट्यूबरक्लोसिस रोगियों को बांटी दवा व राशन किट

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भरतपुर , हलैना। विष्णु मित्तल संवाददाता
,गांव छौंकरवाडा कलां के मूल निवासी एवं किरन फाउण्डेशन के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता तथा ऋृषि किरन लाॅजिस्टिक प्रा.लि.कम्पनी गांधीधाम के द्वारा गांव छौंकरवाडा कलां राजकीय सामुदायिक अस्पताल पर टीबी विभाग के जिला काॅडिनेटर यामिनी अवस्थी,डाॅ.पुष्पेन्द्र सिंह व पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल के सानिध्यं में ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) रोगियों को दवा व पौष्टिक आहार राशन किट बांटी गई। सीएचसी क्षेत्र के 16 रोगी लाभाविन्त हुए। सीएचसी प्रभारी डाॅ.पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा कई माह से ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) से बचाव की दवा सप्लाई नहीं होने से रोगी परेशान थे। जिस सम्बन्ध में पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल को अवगत कराया। गोयल ने किरन ग्रुप के संस्थापक व भामाशाह रमेशचन्द गुप्ता से सम्पर्क किया। जिन्होंने लगातार दूसरी बार टीबी से बचाव के दवा उपलब्ध कराई। जिस दवा का रोगियों को वितरण किया गया। ये दवा व राशन सामग्री 30 दिवस की दी गई और सीएचसी क्षेत्र के चिन्हित 33 में 16 रोगी दवा व राशन किट से लाभाविन्त हुए। इस अवसर पर समाजसेवी सुभाषचन्द बंसल,ब्लाॅक अधिकारी देवेन्द्र पाण्डेय,कामनी अग्रवाल,देवेन्द्र सिंह चौधरी,बाॅबी सिंह,सतेन्द्र सिंह चौधरी ,रामकिशोर गर्ग,सोनू गोयल आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here