आयुर्वेद, योग और नेचूरोपेथी के 6 पद स्वीकृत

0
- Advertisement -


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में आयुर्वेद, योग एवं नेचुरोपेथी के 6 नवीन महाविद्यालयों के संचालन के लिए 6 करोड़ 89 लाख रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। गौरतलब है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर, कोटा एवं सीकर में आयुर्वेद, योग एवं नेचुरोपेथी के एकीकृत महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की थी। इन महाविद्यालयों के संचालन के लिए प्रति महाविद्यालय 67 पदों की स्वीकृति वित्त विभाग द्वारा दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 में ही इन महाविद्यालयों का संचालन प्रारम्भ करने के उद्देश्य से यह स्वीकृति प्रदान की है। श्री गहलोत के इस निर्णय से परम्परागत चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा मिलेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here